Description
प्रश्नोत्तर प्रवचनमाला के अंतर्गत पुणे में ओशो द्वारा दिए गए ग्यारह प्रवचनओशो द्वारा दिए गए विविध प्रश्नों के उत्तर इन अमृत प्रवचनों में संकलित हैं। चाहे वहक बोध हो चाहे प्रेम, ध्यान या जीवन के विविध आयाम, ओशो की वाणी हर तल पर झकझोर देती है। इस अर्थ में यह संकलन विशेष महत्वपूर्ण है कि दरियासाहब तथा बुल्लेशाह जैसे बुद्धपुरुषों के वचनों को ओशो ने फिर उजागर किया है। यह प्रश्नोत्तर प्रवचन-माला साहस के मार्ग पर चलने के लिए एक प्यारा आवाहन है।