अनुक्रम
#1: भक्ति जीवन का परम स्वीकार है
#2: जीवन क्या है?
#3: भक्ति परमात्मा की किरण है
#4: प्रीति–स्नेह–प्रेम–श्रद्धा–भक्ति
#5: भक्ति याने जीने का प्रारंभ
#6: भक्त के मिटने में भगवान का उदय
#7: स्वानुभव ही श्रद्धा है
#8: प्रीति की पराकाष्ठा भक्ति है
#9: अनुराग है तुम्हारा अस्तित्व
#10: संन्यास शिष्यत्व की पराकाष्ठा है
#11: भक्ति आत्यंतिक क्रांति है
#12: भक्ति एकमात्र धर्म
#13: स्वभाव यानी परमात्मा
#14: परमात्मा परमनिर्धारणा का नाम
#15: भक्ति अंतिम सिद्धि है
#16: धर्म आमूल बगावत है
#17: भक्ति अति स्वाभाविक है
#18: विरह क्या है?
#19: सब हो रहा है
#20: अद्वैत प्रीति की परमदशा है
उद्धरण: अथातो भक्ति जिज्ञासा
यह सुबह, यह वृक्षों में शांति, पक्षियों की चहचहाहट…या कि हवाओं का वृक्षों से गुजरना, पहाड़ों का सन्नाटा…या कि नदियों का पहाड़ों से उतरना…या सागरों में लहरों की हलचल, नाद…या आकाश में बादलों की गड़गड़ाहट–यह सभी ओंकार है।
ओंकार का अर्थ है: सार-ध्वनि; समस्त ध्वनियों का सार। ओंकार कोई मंत्र नहीं, सभी छंदों में छिपी हुई आत्मा का नाम है। जहां भी गीत है, वहां ओंकार है। जहां भी वाणी है, वहां ओंकार है। जहां भी ध्वनि है, वहां ओंकार है।
और यह सारा जगत ध्वनियों से भरा है। इस जगत की उत्पत्ति ध्वनि में है। इस जगत का जीवन ध्वनि में है; और इस जगत का विसर्जन भी ध्वनि में है। ओम से सब पैदा हुआ, ओम में सब जीता, ओम में सब एक दिन लीन हो जाता है। जो प्रारंभ है, वही अंत है। और जो प्रारंभ है और अंत है, वही मध्य भी है। मध्य अन्यथा कैसे होगा! इंजील कहती है: प्रारंभ में ईश्वर था, और ईश्वर शब्द के साथ था, और ईश्वर शब्द था, और फिर उसी शब्द से सब निष्पन्न हुआ।